Notice regarding filling online UG (B.A/B.sc/B.com) Admission form for Session 2020-21, University of Rajasthan, Jaipur. ( सत्र 2020-21, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर के लिए ऑनलाइन यूजी प्रवेश पत्र भरने के संबंध में सूचना। )
UG 1st Year Admission
2021-2022
Start Date : 09-08-2021
Last Date : 19-08-2021
Apply Online | |
Download Notification | |
Join Telegram Page | |
Official Website | |
Rajasthan University Admission 2021 : महाराजा, महारानी, कॉमर्स एवं राजस्थान काॅलेज की 7 हजार सीटें, पहले ही दिन 3500 रजिस्ट्रेश
जयपुर।
राजस्थान यूनिवर्सिटी के संघटक काॅलेजाें में साेमवार काे ही ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया शुरू हुई है। इस बार एडमिशन के लिए कितनी मारामारी रहने वाली है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि महाराजा, महारानी, काॅमर्स और राजस्थान काॅलेजाें में मिलाकर 7 हजार सीटों में पहले ही दिन 8 घंटे में 3500 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवा दिए। शाम 7 बजे तक महाराजा काॅलेज में बीएससी के लिए 350 से ज्यादा।
काॅमर्स काॅलेज में बीकाॅम में 260 और राजस्थान काॅलेज में बीए में 300 से ज्यादा फाॅर्म आए। महारानी काॅलेज में बीएससी में 260, बीकाॅम में 240, बीए में 320 फाॅर्म आए। सेंट्रल एडमिशन बाेर्ड के कन्वीनर प्राे. एसएल शर्मा ने बताया कि छात्राें काे ऑनलाइन फाॅर्म भरने के बाद हार्ड काॅपी जमा नहीं करानी है।
फाॅर्म 19 अगस्त तक भरे जाएंगे और 25 अगस्त काे पहली कट ऑफ निकाली जाएगी। वहीं, प्रदेश के 300 से ज्यादा सरकारी काॅलेजाें में भी 2-3 दिन में एडमिशन प्रक्रिया हाेने वाली है। प्रदेश में सरकारी काॅलेजाें में 1.91 लाख सीटें हैं।
Rajasthan University Admission: राजस्थान विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए ऐसे करें आवेदन
Rajasthan University Admission: राजस्थान विश्वविद्यालय के यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश शुरू हो गए हैं. प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 अगस्त, 2021 रात 11.59 बजे तक है.
विभिन्न यूजी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदकों को 10 + 2 उत्तीर्ण होना चाहिए. प्रवेश के लिए विस्तृत विवरण आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है.
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार नीचे दिए जा रहे स्टेप्स के माध्यम से राजस्थान विश्वविद्यालय के यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं.
-विश्वविद्यालय की वेबसाइट entry.uniraj.edu.in पर जाएं.
-‘यूजी प्रवेश 2021-22 के के लिए आवेदन करें’ लिंक पर क्लिक करें.
-डैशबोर्ड पर उपलब्ध रजिस्टर लिंक पर क्लिक करें.
-नाम, पिता का नाम, लिंग, जन्म तिथि, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि जैसे विवरण के साथ पंजीकरण फॉर्म भरें.
-पंजीकृत ईमेल आईडी पर नेट आईडी और पासवर्ड प्राप्त करने के लिए सबमिट पर क्लिक करें.
-लॉगिन लिंक पर क्लिक करें और ऑनलाइन आवेदन पत्र तक पहुंचने के लिए नेटआईडी और पासवर्ड दर्ज करें.
-श्रेणी, कॉलेज का नाम और कोर्स का नाम चुनें.
-जेपीईजी प्रारूप में स्कैन की गई तस्वीर अपलोड करें.
-शेष आवेदन पत्र भरें और प्राथमिक विषय का चुनाव करें.
-निर्देशानुसार दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करें.