Wednesday, August 1, 2018

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा रविवार, 12 अगस्त, 2018 को लिपिक ग्रेड-ाा/कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित होगी

लिपिक ग्रेड द्वितीय परीक्षा के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित
 राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा रविवार, 12 अगस्त, 2018 को लिपिक ग्रेड-ाा/कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित होगी।
जिला कलक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि यह परीक्षा दो सत्रों में प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक तथा दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा के सफल एवं सुचारू संचालन के लिए कलक्ट्रेट के कमरा नं. 116 में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जो 10 अगस्त से 11 अगस्त तक प्रातः 9.30 बजे से सांय 6 बजे तक तथा 12 अगस्त को प्रातः 6.30 बजे से परीक्षा समाप्ति उपरान्त परीक्षा से संबंधित समस्त कार्य पूर्ण होने तक कार्य करेगा। नियंत्रण कक्ष के लिए श्री कुलदीप कुमार, व्याख्याता को प्रभारी नियुक्त किया गया है। नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नं. 0141-2206699 है।

No comments:

Post a Comment

Shekhawati University Time Table 2024 has been released

BREAKING NEWS  #most | #important | #Post | #searching | #trending |    🌑 🌑  Shekhawati University Time Table 2024 has been released 🌑 🌑...