Tuesday, July 20, 2021

AIBE XVI- 2021:बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाई, अब 14 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे कैंडिडेट्स

 


AIBE XVI- 2021:बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाई, अब 14 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे कैंडिडेट्स

9 घंटे पहले

बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने ऑल इंडिया बार एग्जाम (AIBE XVI) के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी दी है। परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक कैंडिडेट्स अब 14 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं। कैंडिडेट्स allindiabarexamination.com के जरिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं। वहीं, एग्जाम फीस सबमिट करने की आखिरी तारीख 20 अगस्त तय की गई है। फिलहाल परीक्षा की तारीख की घोषणा नहीं की गई है।

लॉ ग्रेजुएट्स के लिए होती है परीक्षा

AIBE नेशनल लेवल की एक सर्टिफिकेशन परीक्षा है, जो लॉ ग्रेजुएट या लॉ ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर या सेमेस्टर में पढ़ रहे कैंडिडेट्स के लिए आयोजित की जाती है। यह परीक्षा क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट्स को सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस (COP) से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही यह कैंडिडेट्स को देश में लॉ प्रैक्टिस की भी परमिशन देता है।

हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क

एग्जाम फॉर्म भरते समय अगर किसी कैंडिडेट्स ने कोई गलत जानकारी दर्ज कर दी है या कोई गलत डॉक्यूमेंट अपलोड किया है, तो वह aibe.bci@gmail.com पर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ सुधार के लिए ई-मेल कर सकते हैं। इसके अलावा परीक्षा से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए कैंडिडटे्स हेल्पलाइन नंबर- +91-9804580458, 011-49225022 और 011-49225023 पर संपर्क कर सकते हैं।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाएं।
  • अब लॉगिन विवरण दर्ज कर अपना अकाउंट रजिस्टर करें।
  • इसके बाद मांगी गई सभी जरूरी जानकारी दर्ज करें।
  • अब एप्लीकेशन फीस सबमिट करें।
  • सबमिट पर क्लिक करते ही आवेदन जमा हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Shekhawati University Time Table 2024 has been released

BREAKING NEWS  #most | #important | #Post | #searching | #trending |    🌑 🌑  Shekhawati University Time Table 2024 has been released 🌑 🌑...