Thursday, June 10, 2021

सीटेट (#CTET) के प्रमाण पत्रों की आजीवन वैधता होने के बाद राज्य सरकार ने भी रीट के प्रमाण पत्रों की वैधता आजीवन करने की तैयारी कर ली है। ( #REET Certificate Will Also Be Lifetime Valid)

L

सीटेट (CTET) के प्रमाण पत्रों की आजीवन वैधता होने के बाद राज्य सरकार ने भी रीट के प्रमाण पत्रों की वैधता आजीवन करने की तैयारी कर ली है। (REET Certificate Will Also Be Lifetime Valid)

सीकर. सीटेट के प्रमाण पत्रों की आजीवन वैधता होने के बाद राज्य सरकार ने भी रीट (RTET) के प्रमाण पत्रों की वैधता आजीवन करने की तैयारी कर ली है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो अगली बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। इससे प्रदेश के 20 लाख से अधिक बीएड व बीएसटीसी अभ्यर्थियों को राहत मिल सकेगी। शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा की मौजूदगी में बुधवार को हुई शिक्षा विभाग की उच्च स्तरीय बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई है। बैठक में शिक्षा विभाग से संबंधित 14 से अधिक प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई है। इसमें कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती के नियम, प्रबोधक पदोन्नति, दसवीं-बारहवीं के बच्चों के अंक निर्धारण के लिए गाइडलाइन, अटकी भर्तियों को कानूनी पेंच से बाहर लाने आदि मामले शामिल है।


समय सीमा की बाध्यता के चलते 9.43 लाख प्रमाण पत्र रद्द

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (आरटेट) व रीट के 7,49,992 प्रमाण पत्र रद्द हो चुके है। चार अगस्त को 2,01,392 और 31 जुलाई को 5,48,600 अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्रों की वैद्यता खत्म हो गई थी। जबकि 1,93,199 अभ्यर्थियों के रीट प्रमाण पत्रों की वैलिडिटी पिछले साल मई में ही खत्म हो गई थी। प्रदेश में अब तक 9,43,191 रीट-आरटेट प्रमाण पत्र रद्द हो चुके हैं। चार बार हुई आरटेट-रीट में 12,61,258 अभ्यर्थियों ने शिक्षक पात्रता प्राप्त की थी। अब महज 3,18,067 अभ्यर्थियों के पास ही पात्रता है। इनमें से भी लेवल वन के प्रमाण पत्रों की अगले साल अप्रैल तक और लेवल टू के प्रमाण पत्रों की वैलिडिटी जुलाई 2021 तक रहेगी।

इसलिए खत्म हुई प्रमाण पत्र की वैधता खत्म
उच्च न्यायालय के अधिवक्ता संदीप कलवानिया ने बताया कि राज्य सरकार ने वर्ष 2011 और 2012 में आयोजित आरटेट के प्रमाण पत्रों की वैद्यता अवधि 7 साल और वर्ष 2015 और 2017 में हुई रीट के प्रमाण पत्रों की 3 साल तय थी। उनकी वैद्यता अवधि इस साल पूरी हो गई है।


इस प्रस्ताव से हमें क्या फायदा:

शिक्षा विभाग के नए प्रस्ताव से बीएड व बीएसटीसी उत्र्तीर्ण अभ्यर्थियों को राहत मिल सकेगी। क्योंकि प्रमाण पत्र की वैधता समाप्त होने पर अभ्यर्थियों को दुबारा शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होना पड़ता है। इससे हर अभ्यर्थी को परीक्षा शुल्क, पुस्तक व कोचिंग शुल्क सहित अन्य खर्चो के तौर पर लगभग 20 हजार रुपए की बचत होगी।

नए शिक्षा सत्र से लेकर रीट भर्ती को लेकर शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा से सीधी बातचीत:

 

सवाल: रीट के प्रमाण पत्रों की सीटेट की तरह वैद्यता बढ़ाई जा सकती है क्या।

जवाब: इस मुद्दे को लेकर बैठक में गंभीरता से चर्चा हुई है। एनसीटीई के नए नियमों का अध्ययन कराया जा रहा है। जल्द इस संबंध में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।


सवाल: नई रीट परीक्षा के आवेदन कब तक शुरू होंगे।

जवाब: इडब्लूएस की वजह नियमों में बदलाव हो चुका है। जल्द बोर्ड की ओर से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। बोर्ड प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।


सवाल: दसवीं व बारहवीं के बच्चों की परीक्षाएं रद्द हो गई लेकिन अब अंक निर्धारण कैसे होगा।

जवाब: अंक निर्धारण के लिए विभाग जुटा हुआ है। जल्द ही फॉर्मूला निर्धारित किया जाएगा जिससे बच्चों को आगामी समय में कॉलेज में प्रवेश लेने में कोई परेशानी नहीं हो।  


 

खबरो के लिए  link पर जाये 
http://rbsiruor.blogspot.com

 http://uormedia.blogspot.com

#Rajasthan_university
#Kota_university  #RU #UOR



No comments:

Post a Comment

Shekhawati University Time Table 2024 has been released

BREAKING NEWS  #most | #important | #Post | #searching | #trending |    🌑 🌑  Shekhawati University Time Table 2024 has been released 🌑 🌑...