Wednesday, June 9, 2021

ज्ञानदूत कार्यक्रम आज से अब घर बैठे free पढो Online :ज्ञानदूत कार्यक्रम शुरू | From now on, gyandoot program will be held at home and now read online: yandoot program has started

 #Gyandoot_program 

ज्ञानदूत कार्यक्रम :ज्ञानदूत कार्यक्रम शुरू, छुट्टियों में पढ़ेंगे 30 हजार से ज्यादा छात्र 


कॉलेज आयुक्तालय ने प्रदेश के सरकारी कॉलेजों के छात्रों के लिए छुट्टियों में पढ़ाई का तरीका ढूंढा है। इसके लिए ज्ञानदूत प्रोग्राम शुरू किया गया है। जिसके तहत ग्रीष्मावकाश के दौरान छात्रों को 9 जून से 30 जून तक ऑनलाइन लाइव क्लास लेने का मौका मिलेगा। मंगलवार को कॉलेज शिक्षा आयुक्त संदेश नायक ने कार्यक्रम की शुरुआत की।

कॉलेज शिक्षा आयुक्त संदेश नायक ने बताया कि यूजी, पीजी के छात्रों को हर विषय के 20 मुख्य टॉपिक पढ़ाए जाएंगे। इसके लिए शिक्षकों से स्वैच्छिक रूप से क्लास लेने को कहा गया है। लाइव क्लास से ऑनलाइन कंटेंट तैयार कर चैनल पर अपलोड किया जाएगा। 



कार्यक्रम के लिए 30 हजार से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। बुधवार को क्लासेज शुरू हो जाएगी। सुबह 11 से 1 बजे तक क्लास चलेगी। अलग- अलग विषयों के 30-30 मिनट के 4 सेशन होंगें। इससे छात्र घर बैठे यूनिवर्सिटी परिक्षा की तैयारी कर सकेंगे और कोरोना काल में तनाव से मुक्त रहेंगे। छात्रों से किसी प्रकार की फीस नही ली जाएगी। छात्रों की डिमांड पर क्लासेज जुलाई तक बढ़ाई जा सकेगी। 12 सरकारी कॉलेज इस कार्यक्रम का संचालन करेंगे।

2 comments:

Shekhawati University Time Table 2024 has been released

BREAKING NEWS  #most | #important | #Post | #searching | #trending |    🌑 🌑  Shekhawati University Time Table 2024 has been released 🌑 🌑...