Tuesday, June 8, 2021

क्या university की Online Exam करायी जा सकती है ? वीसी बाेले- हम तैयार |#Cancel_University_exams

 

एमपीयूएटी:एमपीयूएटी ने पिछले सेमेस्टर में 3500 छात्राें की ऑनलाइन परीक्षा कराई, इस लाॅकडाउन में भी बनवाए 512 पेपर, वीसी बाेले- हम तैयार




2020 के जनवरी सेशन के सेमेस्टर में छात्राें काे प्रमाेट किया था


उदयपुर

प्रदेशभर के विश्वविद्यालयाें में छात्राें काे पिछले साल की तरह प्रमाेट करने की चर्चा है, वहीं सरकार के आदेश से पहले ही एमपीयूएटी ने जनवरी सेशन के सेमेस्टर की परीक्षाओ के लिए प्रश्न पत्र तैयार करवा लिए हैं। पिछले साल दिसंबर में जुलाई सेशन के करीब 3500 हजार छात्राें की ऑनलाइन परीक्षा कराने वाला यह विवि ऑनलाइन या ऑफलाइन परीक्षा के लिए फिर तैयार है।

वीसी प्राे. एनएस राठाैड़ का कहना है कि वैसे ताे जाे राज्य सरकार जाे तय करेगी, वही अंतिम निर्णय हाेगा। फिर भी विवि परीक्षा कराने की तैयारी कर चुका है। बता दें कि पिछले साल मार्च में देशभर में लाॅकडाउन लगा दिया गया था। इसी कारण जनवरी 2020 में शरू हुए सेशन सेमेस्टर छात्राें काे प्रमाेट कर दिया था। इसके बाद जुलाई के सेशन वाले सेमेस्टर की दिसंबर में परीक्षाएं कराई थी।

विश्वविद्यालय से जुड़े 6 कॉलेजों के लिए तैयार किए गए प्रश्न पत्र

परीक्षा नियंत्रक डाॅ. सुनील इंटाेदिया ने बताया कि जुलाई में हाेने वाली सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए वीसी ने प्रदेश के बाहर अन्य विवि के प्राेफेसर्स काे पेपर बनाने के लिए संपर्क किया था। उन्हाेंने पेपर बनाकर विवि को भेज दिए। विवि के 6 काॅलेज कृषि, फिशरीज, हाेम साइंस, डेयरी, भीलवाड़ा कृषि काॅलेज और सीटीएई, विवि से संबद्ध कपासन कृषि कॉलेज और बांसवाड़ा कॉलेज के कृषि संकाय के 512 प्रश्न पत्र तैयार किए गए हैं। काॅलेज ऑफ एग्रीकल्चर, कपासन और बांसवाड़ा काॅलेज में कई छात्र पूरक आए थे। उनके और सीटीएई काे छाेड़कर अन्य काॅलेज के प्रथम सेमेस्टर की ड्यू परीक्षा के भी पेपर हैं।

सख्ती : 5 मिनट कैमरे से गायब तो छात्र अनफेयर की श्रेणी में

एमपीयूएटी की ऑनलाइन परीक्षा व्यवस्था के तहत 20-25 छात्र एक परीक्षा नियंत्रक की निगरानी में रहते हैं। छात्राें के हाव-भाव से नियंत्रक काे तय करना हाेता है कि छात्र गड़बड़ी ताे नहीं कर रहा है। अगर छात्र माेबाइल कैमरे के सामने से 5 मिनट तक गायब रहता है ताे उसे अनफेयर की श्रेणी में डाल देते हैं। फिर कमेटी निर्णय लेती है कि अनफेयर श्रेणी के छात्राें का क्या किया जाए।

हमें बस आदेश का इंतजार : कुलपति

फैकल्टी ने सभी विषयाें के प्रश्न पत्र तैयार कर दिए हैं। अब सिर्फ सरकार के आदेश का इंतजार है। हम ऑनलाइन या ऑफलाइन परीक्षा कराने काे तैयार है।
प्राे. नरेन्द्र सिंह राठाैड़, कुलपति, एमपीयूएटी


3 comments:

  1. दिल्ली विश्वविद्यालय की तर्ज पर OPEN 📖 BOOK exam online करवाई जाए तो बेहतर है!

    ReplyDelete
  2. सर किसी बच्चे को कोरोना हो गया तो इसका जिम्मेदार कौन होगा

    ReplyDelete

Shekhawati University Time Table 2024 has been released

BREAKING NEWS  #most | #important | #Post | #searching | #trending |    🌑 🌑  Shekhawati University Time Table 2024 has been released 🌑 🌑...